अगर आपको जानना है कि Web Hosting Kya Hai in Hindi ( वेब होस्टिंग क्या है ) और वह Hosting कहां से ख़रीदा जाता है और उसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हु तो आपको यह आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ना है , अगर आप लास्ट तक यह आर्टिकल नहीं पढ़ते तो आपको बिल्कुल ही समझ में नहीं आएगा कि Hosting कैसे खरीदा जा सकता है ।
और एक बात वेब होस्टिंग खरीदने में बिल्कुल जल्दबाजी नहीं करनी है यहां एक टाइम प्रक्रिया वाली चीज है , Web Hosting खरीदने से पहले मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दूंगा की Hosting होती क्या है उसके टाइप क्या है , Hosting कौन सा आपके लिए बेस्ट रहेगा वह सब कुछ मैं कवर करने वाला हूं तो आपको यहां आर्टिकल लास्ट तक जरुर पढ़ना है ।
Web Hosting Kya Hai in Hindi – वेब होस्टिंग क्या है और कहाँ से
खरीदें
वेब होस्टिंग क्या है यह जानने से पहलेआपको मैं एक नीचे लिंक दूंगा जिसमें आपको मैं ब्लॉगिंग का पूरा Roadmap दूंगा जिस में आप ब्लॉगिंग करने से पहले क्या कर सकते हो औ रकैसे ब्लॉगिंग किया जाता है तो वह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना है उसके बाद ही यहां आर्टिकल आपको पढ़ना है और Apply करना है क्योंकि आप स्टेप बाय स्टेप ब्लॉगिंग करोगे तो आपको जल्दी से जल्दी सक्सेस मिल सकती है ।
अगर आपको शॉर्ट टाइम में ब्लॉगिंग करने के लिए आए हो तो आप इस आर्टिकल को मत पढ़े क्योंकि मैं जो भी तरीका बताने वाला हु वह लॉन्ग टाइम के लिए होता है शॉर्ट टाइम के लिए कुछ नहीं होता तो प्लीज आपको अगर लॉन्ग टाइम के लिए आए हो तो यह पोस्ट आपके लिए है ।
दोस्तों देखते हैं कि , वेब होस्टिंग कैसे खरीदा जाता है और वह वेब होस्टिंग क्या है ।
उससे पहले Blogging क्या है वो जाने – 2024 में Blogging kaise kare in Hindi
1. वेब होस्टिंग क्या है ? – What is Web Hosting in Hindi
आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको वेब होस्टिंग की जरूर पड़ती है बिना वेब होस्टिंग के आप वेबसाइट बना नहीं सकते ।
वेब होस्टिंग का असली मतलब यह है कि आप अपनी वेबसाइट जो भी बनाओगे तो आप अपनी वेबसाइट के ऊपर कुछ इमेज रखोगे ,कुछ टैक्स , फाइल रखोगे , कुछ पीडीएफ फाइल रखोगे या कुछ ना कुछ स्टोरेज करोगे तो उस देता स्टोर करने के लिए वेब Hosting लिया जाता है ।
बिलकुल सिंपल भाषा में कहे तो आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए भी Hosting का यूज़ किया जाता है ।
वेब होस्टिंग के लिए ऐसे कई सारी कंपनी है जो हमको वेब होस्टिंग प्रोवाइड करती है क्योंकि उनके पास बड़े-बड़े Server होते हैं जिससे हमारी वेबसाइट पर जो भी देता होते हैं वह उनके सर्वर में सेव होते है इसलिए हमें बड़ी-बड़ी कंपनी को पैसे देने के बाद Hosting मिलता है ।
वेब होस्टिंग के कई सारे प्रकार है जो आपको नीचे दिए गए है ।
2. वेब होस्टिंग के प्रकार – Types of Web Hosting in Hindi
वेब होस्टिंग को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड किया गया है अलग-अलग टाइप के वेब होस्टिंग आपको मिलेंगे ।
a. Shared Web Hosting :-
Shared Web Hosting सबसे सरल होस्टिंग वेब होस्टिंग है जो काफी कम पैसों में आपको मिल जाएगी ।
इस वेब Hosting में आप अपनी वेबसाइट को काफी कम पैसों में बना सकते हो और आपको बहुत इजी टेक्निक में इस पर काम करने को मिल जाएगा ।
इस वेब होस्टिंग में आपको c-panel जैसा डिस्प्ले दिखेगा इसको आप कस्टमाइज बहुत ही सरल तरीके से कर सकते हैं आप अपने फोन में जो एप्लीकेशन यूज़ करते हैं इसी तरह से c-panel में आपको Tools की तरह कस्टमाइज कर सकते हो ।
जो भी छोटे-छोटे लोग हैं या छोटे-छोटे व्यापारी है वह अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप जो वेब होस्टिंग रहेगी वो आपको यही अच्छी रहेगी ।
Shared Web Hosting जब आप उसे करते होतो आपकी वेबसाइट भी बहुत फास्ट रहेंगी और अब कंट्रोल भी बहुत अच्छे से कर पाओगे ।
b. VPS Web Hosting :-
VPS Web Hosting इसका मतलब है Virtual Private Server ।
VPS का Use सिर्फ वही लोग कर सकते हैं उसको अपना प्राइवेट देटा चाहिए इसको अपनी वेबसाइट पर ज्यादा कुछ Data कलेक्ट करना हो उसके लिए यहां वेब होस्टिंग अच्छी रहेगी ।
VPS Web Hosting आपके लिए थोड़ी कॉस्टली रहेगा लेकिन अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा है तो आप इसका यूज़ कर सकते हो ।
VPS एक प्राइवेट नेटवर्क है जैसे की आप एक वेबसाइट बना रहे हो और उसका एक्सेस दूसरे को नहीं मिले सिर्फ आपके ही कंट्रोल में हो तो इसके लिए यहां पे इस वेब hosting का यूज़ किया जाता है सिर्फ आप ही उसको कंट्रोल कर सकते हो ।
इसका यूज़ वो ही लोग करे जिसको ज्यादा से ज्यादा देता हो यानि की अपनी वेबसाइट पे ज्यादा लोग आ रहे हो ।
C . Dedicated Web Hosting :-
Dedicated Web Hosting जिसको अपना प्राइवेट सर्वर चाहिए वह इस को खरीद सकते हैं ।
इस वेब होस्टिंग को आप खरीदते हो तो आपको एक प्राइवेट सर्वर मिलेगा जिसमें आपको पूरा इलेक्ट्रॉनिक चीज मिलेगी जिसमें आपको स्विच से लेकर पूरा नेटवर्कआपको प्रदान किया जाएगा जिसमें आप जितना भी स्टोरेज रखना चाहते हो उतना रखोगे पूरा कंट्रोल आपके अंदर होगा पूरा आपका सर्वर होगा ।
Dedicated Web Hosting बहुत ही महंगा होता है जब आप अपना बिजनेस बड़ा करते हो आपके लिए यह वेब होस्टिंग अच्छी रहेगी ।
D. Cloud Web Hosting :-
Cloud Web Hosting जिसमें आप अपनी वेबसाइट का एक दुसरे को एक्देसेस दे सकते हैं ।
ये भी थोड़ा महंगा है अगर आपकी दो ऑफिस है अगर दो नों ऑफिस को एक दूसरे को अपनी वेबसाइट का एक्सेस देना हो तो आप इस पर वेब Hosting को खरीद सकते हैं ।
इस तरह से आप अलग अलग यूज के हिसाब से आप वेब Hosting खरीद सकते हो तो देखते है किस तरह से हम अपनी वेबसाइट बनाने के लिए वेब Hosting को खरीद सकते हें । वेब hosting खरीद ने से पहेले जन ले की कैसे वेब Hosting Work करता है ।
3. वेब होस्टिंग काम कैसे करता है? – How does Web Hosting Work
सबसे पहले आपने गूगल क्रोम में या कोई भी ब्राउज़र में जाकर सर्च किया है कि वेब Hosting क्या है और वेब होस्टिंग कैसे खरीदें उसके बाद आपको कई सारे रिजल्ट देखने को मिलेंगे उसमें से आपने हमारी यह वेबसाइट को Visit किया तो इसी के बीच में जो भी प्रक्रिया हुई वहां वेब होस्टिंग वर्क करता है कैसे वर्क करता है आईए जानते हैं,
मान लीजिए आपने किसी भी ब्राउज़र में जाकर कोई भी चीज सर्च की तो आपको कई सारे रिजल्ट मिले आपने मेरी वेबसाइट को Visit किया और मेरी वेबसाइट mytechhindi.com है तो इस वेबसाइट का जो डोमेन नाम है वह है mytechhindi.com तो इसमें आपको जो भी रिजल्ट देखने को मिला वह कहां से आया तो उसमें मैंने यह आर्टिकल की वेबसाइट एक बनाई और एक आर्टिकल लिखा जो भी मेने चीज़ की उनके लिए मेने एक बढ़िया सा Hosting ख़रीदा जिस में All देटा का सेव किया उसके बाद Hosting ने डोमेन Name से कनेक्ट होके आपको रिजल्ट दिखाया इस तरह से वेब होस्टिंग Work करता है ।
होस्टिंग एक तरह का कनेक्टिंग सिस्टम है जो हमारे डोमेन नेम को कनेक्ट करके दूसरे लोगों जब हमारी वेबसाइट पर विजिट करते हैं उनको रिजल्ट देने के लिए यूज़ होता है यानी कि वेब होस्टिंग एक तरह का सरवर है जो हर तरह का देटा सेव करता है और वही देटा यूजर को दिखाता है । जानते है की वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदा जाता है ।
डोमेन नाम होता क्या है उसकी जानकारी चाहिए तो इस लिंक पे Click कीजये – Domain Name Kaise Kharide In Hindi 2024
वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें ?
एक बढ़िया सा वेब Hosting खरीदने से पहले आपको पता चल गया है कि वेब होस्टिंग होता क्या है , वेब होस्टिंग के टाइप कितने हैं और वह वर्क कैसे करता है ।
बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जहां से वेब होस्टिंग आप खरीद सकते हो लेकिन मैं आपको वही प्लेटफॉर्म बताऊंगा जहां से आप एक बढ़िया सा वेब होस्टिंग ले सकते हैं तो आईए जानते हैं कहां से वेब होस्टिंग खरीद सकते हो ।
1. Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदें –
अच्छे डिस्काउंट में और सस्ते में आपको सबसे बढ़िया जो प्लेटफार्म पे वो है Hostinger जहां से आप ब्लॉगिंग या कुछ भी अपना बिजनेस करके अच्छा सा पैसा बना सकते हो , तो चलो देखते हें Hostinger से Hosting कैसे ख़रीदे ?
Step 1. Google या कोई भी Browser में जाके Hostinger सर्च kare
Step 2. नीचे image है उनके जैसा पेज ओपन होगा
Step 3. log in करके कोई भी एक प्लान chose kare
- सबसे बढ़िया प्लान 149 rs/ month अच्छा रहेगा ।
Step 4 . प्लान choise kare और year choise करके continue kare
आपको 1 year का प्लान जब नया लोगे तो 3000 rs के आस पास मिलेगा आप 2 या 4 year तक प्लान ले सकते हो जिसमे आपको domain name फ्री में मिल जायेगा ।
Step 5. adress और payment add करे
Step 6. payment करके आगे बढे तो आपका hosting आपको मिल जायेगा
2. HostGator से होस्टिंग कैसे खरीदें –
Step 1. कोई भी web browser जाके आपको Hostgator सर्च करना है
Step 2. आपको नीचे image दिखाई दे रहा हें वेसा रिजल्ट दिखेगा
step 3. प्लान चोइस करे
Step 4. year और price देखे चोइस करे
आपको इस में 1 month से 6 year तक प्लान ले सकते हो दुसरे hosting से कम पैसे होंगे but स्टोरेज भी उसी तरह का दिया जायेगा but नए यूजर के लिए अच्छा रहेगा ।
step 5. continue करे जो भी डोमेन name सेलेक्ट किया हें उनको डाले आगे बढे और जो भी प्लान लिया हें उनको सेलेक्ट करे
step 6. adress डाले Log in बाकि हें तो वो कीजये Payment बाकी हें तो वो कीजये और Hosting को खरीद लीजये
इस तरह से आप होस्टिंग खरीद सकते हो पोस्टिंग खरीदने से पहलेआपकोअपना नेटवर्क फास्ट रखना है अगर आपका नेटवर्क स्लो हुआ तो आपको बहुत दिक्कत आ सकती है ।
3. Any plateform से होस्टिंग कैसे खरीदें –
ऊपर अपने दो प्लेटफार्म कोसमझा और देखा की कैसे उस प्लेटफार्म का यूज़ करके आप Hosting ले सकते हैं मैं और दूसरे प्लेटफार्म बिल्कुल शॉर्ट में बताऊंगा जिसकी प्रक्रिया ऊपर की तरह ही है ज्यादा कुछ है नहीं थोड़ा बहुत बदलाव होगा लेकिन सिंपल प्रोसेस है तो वह प्रक्रिया करके आपको मैं नीचे जो भी प्लेटफार्म बताऊंगा वहां से आप Hosting खरीद सकते हो
- Godaddy
2. bluehost
3. Bigrock
4. A2 Hosting
5. Namecheap आदि ।
यह सारी कंपनियां वेब होस्टिंग प्रोवाइड करती है कुछ टाइम वह ऑफर भी रखती है तो उसे टाइम पर आप जब वेब होस्टिंग खरीद ते हो तो आपका पैसा काफी बच जाता है तो आप ऑफर में भी बढ़िया सा Domain and Hosting खरीद सकते हो ।
FAQs :- 1. डोमेन और होस्टिंग की कीमत कितनी है ?
Ans. Website बनाने के लिए आपको डोमेन का लगभग ₹2000 प्रति वर्ष पड़ेगा जबकि होस्टिंग के लिए जो स्टार्टर प्लान्स हैं वो लगभग ₹250 हर महीने पे करना पड़ेगा। उसके बाद आप अगर प्रीमीयम थीम का उपयोग करना चाहते हैं तो उसका ₹3000 देकर खरीदना होगा। यानी एक स्टार्टर और अच्छी साइट के लिए आपको 10,000 रुपये प्रति वर्ष खर्च करना पड़ेगा।
2. दुनिया की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी कौन सी है ?
Ans . Hostinger and Godady
3. क्या मैं फ्री में साइट होस्ट कर सकता हूं ?
Ans. हां, आप GitHub Pages जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके या अपने स्थानीय सर्वर पर होस्टिंग करके अपनी वेबसाइट को निःशुल्क होस्ट कर सकते हैं (लेकिन यह जनता के लिए सुलभ नहीं हो सकता है) ।
Conclusion :- Web Hosting kaise kharide in Hindi
- सबसे पहले आपको Web Hosting क्या है वो दिखाया
- उसके बाद आपने वेब Hosting के टाइप देखे
- WebHosting kaise Work करता है उनको समजा
- WebHosting कहा से Kharide उसकी पूरी जानकारी ली
ये सब जान के आपको क्या रिजल्ट मिलता है तो वो यह हें की आप कही पर भी वेबसाइट बनाने के लिए Web hosting खरीदो तो आपको एक ही बात ध्यान में रखनी है की आप नयी वेबसाइट बना रहे हें तो आपको एसा Hosting लेना हें जहा से आपका रिजल्ट अच्छा हों और Hosting का स्टोर अच्छा हो
वेब Hosting का काम हें जो भी आप वेबसाइट Create करोगे उसके देटा को कलेक्ट करना है और लोगो को जल्द ही टाइम में रिजल्ट देना हो
अगर आपको वेब Hosting क्या है और वेब hosting kaise kharide उसके बारे में पूरी जानकारी आपको अछे से मिली हें तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर कीजयेगा अगर आपको कुछ पता नहीं चला हें और कुछ इनके बारे में जानकारी चाहये तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर कीजयेगा धन्यवाद ।
2 thoughts on “Web Hosting Kya Hai in Hindi 2024 – वेब होस्टिंग क्या है और कहाँ से खरीदें ?”