Blogging Topics For Beginners In Hindi 2024 – TOP 10 टॉपिक हिंदी में

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हें की 2024 में Best Blogging topics for beginners के लिए TOP 10 टॉपिक Idea वो भी पूरी जानकरी हिंदी में और इस आर्टिकल में हम 2024 और 2025 के लिए कोन से बेस्ट टॉपिक Blogging के लिए पैसे कमाने वाले हें और कैसे टॉपिक  मोस्ट डिमांड रहेंगे उसकी पूरी जानकारी हम आपको बताने वाले हें तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढयेगा ।

Blogging में अगर आपको सफल होना हें तो आपको मेहनत के साथ दिमाग का भी यूज़ करना पड़ेगा । दिमाग का यूज़ इसलिए करना हें की आप जब भी Blogging Start करोगे तो आप कोई भी टॉपिक पर Blog लिखना Start कर दोगे But आपको एसा नहीं करना हें आपको अपना दिमाग का यूज़ करना हें Kaise करना हें तो आपको में जो भी Niche इस आर्टिकल में बताऊंगा उसको फॉलो करना पड़ेगा क्युकी में आपको TOP 10 Blogging Topics For Beginners की पूरी जानकारी देना वाला हु तो चलो देखते हें TOP 10 बेस्ट तरीके ब्लॉगिंग के लिए

Blogging Topics For Beginners In Hindi 2024 – TOP 10 टॉपिक

हिंदी में

हमने Blogging के लिए Domain और hosting लेकर पूरी वेबसाइट सेटअप कर दी हें But आपने कही सारी जगह सोशल मीडिया पे जाके  टॉपिक सर्च किया आपने टॉपिक भी सेलेक्ट कर दिया But आपको फिर भी Confusion हें की आने वाले टाइम में कोन सा टॉपिक आपको करोडपति बना के देंगे तो वह टॉपिक हम आपको बताने वाले हें तो देर किस बात की Top 10 टॉपिक Ideas वो भी जो लोग Blogging में नए उनके लिए हें तो आप लास्ट तक इस आर्टिकल को पढो ।

एक बात हम बताना चाहेंगे की जो भी आप टॉपिक सेलेक्ट करोगे तो वह टॉपिक में आपको Interst हें की नहीं हें अगर आपको जिस टॉपिक में Interst नहीं हें तो वह टॉपिक आपको चोइस नहीं करना हें में आपको जो भी टॉपिक बताऊंगा उनमें आपको Interst होना चाहिए अगर नहीं हें तो आप Trending डिमांड वाले टॉपिक सेलेक्ट कर सकते हें ।

 अगर आपको पूरा रोड मप जानना है कि ब्लॉगिंग कैसे की जाती है तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए – Blogging kaise kare in hindi 

Blogging Topics For Beginners

1. Stock Market And Investment :-

      Stock Market :- आजकल इंडिया में हर कोई Stock Market में अपने पैसे इन्वेस्ट करते हें और वहा से काफी सारे लोग जो होते हें वो अपना पैसा लोस करते हें तो उनको अगर आप Blogging के जरिये बेस्ट गाइड कर सकते हें तो उनका काफी सारा पैसा बच सकता हें तो आप इस Niche का सिलेक्शन कर सकते हो इस में आप सुब निचे उनके ही अंडर जो चीज़े आती हें वो में आपको नीचे बताता हु ।

          sub niche :- 1. top 10 stock

2. nifty and bank nifty

3. F/O

4. market analysis

5. short and long time stock investment ideas

इन Stock Market Topic के अंडर ये सारे टॉपिक सुब नीच वाले आते हें और भी कही सारे टॉपिक हें जिस में आप  Content बना के अच्छा पैसा  बना सकते हें ।

     Investment :-  आप ने कही सारे लोगो को Investment के बारे में बात करके देखा होगा टीवी या मोबाइल सब में आपने Investment के लिए आपने Content पढ़ा या देखा होगा कही सारी Company Inevstment के बारे में बताती हें तो इन टॉपिक पे आप एक अच्छा सा Blog आर्टिकल लिख सकते हो ।

sub niche :- 1. SIP

2. Personal Finance

3. Mutual fund etc.

इस टाइप के कही निचे हें जिनमे आप अगर Blogging Start करके अच्छी इनकम कमा सकते हो कही सारी Company हें जो Affilate Marketing करवाती हें और हम को पैसा देती हें जैसे की Grow , Mutual Fund आदि कही कंपनी हें जो हमें Affilate के जिरए पैसा भी देती हें और Sponsership के जरिये भी पैसे देती हें ।  

2. Technology :- 

कोई आपको बोले की मुझे अगर Blogging के लिए बेस्ट टॉपिक जो एवरग्रीन हें उनको चोइस करना हें तो कोनसा टॉपिक करना चाहिए तो में कहना चाहूँगा की आपको Technology Blog सेलेक्ट करना चाहिए ।

Technology Blog में कही सारे टॉपिक होते हें उनमे से कोई भी अच्छा Blog टॉपिक आप सेलेक्ट कर सकते हो । हम आपको Best Technology Blog Niche Ideas के बारे में बताने वाले हें जो नीचे बताई गई हें ।

Best Technology Blog Niche Ideas :- 

1. Mobile Phone Review

2. Tech Product Review

3. Top 10

4. How to

5. Letest Technology Blog

6.Mobile Gadget and Accessories

7.  Artificial Intelligence Technology

8. Gaming Blog Niche (गेमिंग ब्लॉग)

ऊपर बताये गए टॉपिक पे आप एक अच्छा सा Blog लिख सकेते हो और ये सभी टॉपिक बेस्ट टॉपिक हें ।

 3.  Blogging (ब्लॉगिंग) :-

आप जो भी टॉपिक आप पढ़ रहे हें वो Blogging रिलेटेड हें जिन से आप अच्छा सा पैसा बना सकते हो ।

Blogging के बारे में आप लोगो को बता सकते हो की Blogging Kaise की जाती हें पूरा Blog आप एक अलग बना सकते हो , Blogging में आप पूरा प्रोसेस Blog Kaise बनाते हें और उनके बारे में जो भी चीज़ आती हें वो पूरा आप Blog के जरिये बना सकते हो ।

इनमे आप Domain और hosting , प्लगइन , पोस्ट , Seo , Image Optimization पूरा सभी टॉपिक को आप अलग से बनाके Blogging कर सकते हो ।

आप इनसे Affilate Marketing यानि की किसी की बुक की लिंक या विडियो की लिंक अपने आर्टिकल में दाल के आप स्पोंसरशिप के जरिये पैसे कमा सकते हें इस तरह से आप Blogging टॉपिक पे अपनी पकड जमा सकते हो ।

 4. Make Money Online : – 

ये निच हें वो भी बेस्ट निच हें क्युकी आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता हें लेकिन उनको सही गाइड न मिलने पर वो कितनी भी Try कर ले But वो पैसे नहीं कमा पाते तो आप  Make Money Online पे आर्टिकल लिख सकते हो , 2025 में भी ये टॉपिक एवरग्रीन रहेगा ।

इस Niche में आप जो भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाले तरीके हें वो टॉपिक कवर कर सकते हो । जैसे की  Blogging से पैसे Kaise कमाए , Youtube पैसे Kaise कमाए , ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीके , कोर्स करके पैसे कमाए , Buisness Idea Make Money Online आदि कही सारे टॉपिक आप कवर कर सकते हो ।

 5. Digital Marketing :- 

2025 में आपको बेस्ट टॉपिक अगर Blogging के लिए चाहिए तो यह टॉपिक हें , क्युकी Digital Marketing एक ऐसी चीज़ हें जो आने वाले टाइम में बहुत बड़ा Market कवर करने वाली हें तो आप इनके बारे में लोगो को बता सकेते हो ।

Digital Marketing में आप नीचे दी गए टॉपिक रिलेटेड काम कर सकते हो ।

1. digital marketing

2. SEO

3. social media marketing

4. paid Ads – facebook and google Ads

5. graphic design  etc .

 6. Health :- 

अगर आपकी तबियत अच्छी नहीं हें तो आप कुछ काम नहीं कर सकते आपको उसके लिए डॉ के पास जाके दवा लानी पड़ेगी और ठीक होना पड़ेगा तभी आप अपना काम कर सकेंगे , अगर आपकी Health अच्छी नहीं हें तो आप कुछ कर नहीं सकते ।

तो आप हेल्थ के रिलेटेड निच सेलेक्ट कर सकते हो क्युकी इसमें आप बहुत बढ़िया सा आर्टिकल लिख के आप अच्छा खासा पैसा बना सकोगे और ये टॉपिक कभी खतम नहीं होगा ये बेस्ट टॉपिक हें Blogging के लिए , हम आपको नीचे थोरे टॉपिक Ideas बता सकते हें जिस से आपको मालूम पद सके की आप Health में क्या क्या टॉपिक चोइस कर सके ।

आप इन टॉपिक ले सकते हो ,

1. gym

2. योगासन

3. Weight loss or increase

4. Health blog

5. fitness etc .

 7. Astrology :- 

ये टॉपिक आजके टाइम में बेस्ट पैसे कमाने वाला टॉपिक हें , इस टॉपिक में Compitation काफी कम हें तो आप इस टॉपिक पे आर्टिकल लिख सकते हो ।

Astrology ऐसा टॉपिक हें जहा आप इन टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिख सखते हो ,

1. वास्तु

2. love and relationship

3. कुंडली

4. पूजा

आदि टॉपिक पर आप लिख सकते हो but आपको ध्यान रखना हें की आपका जो भी टॉपिक होगा उनका पहेले आपको नॉलेज लेना बहुत जरुरी हें । बिना नॉलेज लेके Blogging बिलकुल नहीं करना चाहिए ।

 8. JOB : –

आप जब भी जॉब वाला टॉपिक सेलेक्ट करते हो तो आपको नीचे दी गए बातो को ध्यान में रखे –

1. जॉब टॉपिक सेलेक्ट Kare

2. जॉब के बारे में Google पे सर्च Kare

3. जो भी जॉब हें उनसे रिलेटेड Blog लिखे

4. जॉब की लिंक अपने Blog में डाले और Apply करवाए

5. अलग अलग जॉब अपने आर्टिकल में डाले और Social Media पे शेयर कीजये

इस तरह से आप जॉब Blog टॉपिक सेलेक्ट करोगे तो आपको ये तरीका यूज़ करके Affilate Marketing और स्पोंसर के जरिये आप पैसे बना सकते हो ।

टॉपिक :- सरकारी जॉब , प्राइवेट जॉब, Bank जॉब, Work From Home जॉब आदि ।

 9. Education :- 

ये टॉपिक का तो आपने Name जान के ही देख लिया होगा की किस बारे में हें , ये टॉपिक भी काफी टाइम में चलने वाला टॉपिक हें इनपे आप अपनी अच्छी पकड जमा सकते हो ।

ऊपर जीतने मेने आपको टॉपिक बताये उनके बारे में आप लोगो को पढ़ा सकेते हो ये टॉपिक सभी को कवर करता हें ।

आप स्टूडेंट के लिए , युवा वर्ग के लिए , आदि कही सारे टॉपिक हें जिनको पढ़ा कर आप एक अच्छा सा Blog आर्टिकल लिख  के पैसा बना सकते हो । ये टॉपिक में हमें काफी सारे टॉपिक कवर कर सकते हें ।

10.  Foods : – 

अगर आपको खाना बनाना पसंद हें तो आप इस निच को सेलेक्ट कर सकते हो , फ़ूड में आप कही सारे सुब नीच Ideas कवर कर सकते हो ।

अगर आप एक गर्ल्स या वुमन हो तो आप इन टॉपिक को लेके आप बढ़िया सा आर्टिकल लिख सकते हो , जिस में आप फ़ूड रेसिपी के बारे में बता के अपने Blog पे ट्रैफिक लेक पैसा बना सकते हो ।

ये टॉपिक पे Google में लोग ज्यादा सर्च करते हें तो क्यु न आप भी इस टॉपिक पे कम करके अच्छा सा पैसा कमा सके ।

     FAQs: – 

                               1. ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?

      ANS :- अगर आप ज्यादा पैसा कमाने के दृष्टिकोण से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो Technology Blog अच्छा विषय रहता है और उसके बाद Insurance Blog, Travel Blog और Health Blog सबसे अच्छा है।

                               2. शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉग कैसे शुरू करें?

      ANS :- आपके ब्लॉग के नाम की तरह, इसका लुक और फील भी इसके व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। अपने ब्लॉग को शुरू करने और चलाने का सबसे कारगर तरीका एक पूर्व-डिज़ाइन किया गया ब्लॉग टेम्पलेट चुनना है

                               3. ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?

     ANS : – पहले साल में, ब्लॉगर हर महीने $500-$2,000 कमा सकते हैं। सफल ब्लॉगर कई समान रणनीतियों का उपयोग करके पैसा कमाते हैं।

 Conclusion :-     Best Blogging Topic ideas 

– सबसे पहले आपको जो भी चीज़ में Interest हें उनके बारे में जानिए

– Google में जाके आप जो भी आपने टॉपिक सेलेक्ट किया हें उनके बारे में रिसर्च Kare

– अगर आपके टॉपिक की डिमांड हें तभी आप उनपर Blog लिखे अगर नहीं हें तो जो डिमांड हें उनके बारे में Blog लिखे

–  Blogging के टॉपिक सेलेक्ट कर ने में थोरा टाइम ले

– मेने जो बताये हें उनके बारे में आप रिसर्च कर के सुब टॉपिक लिख सकते हो

इस तरह से आप एक अच्छा 2024 में Best Blogging Topics for Beginners के लिए आर्टिकल लिख सकते हो , अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हें तो जल्दी से आप अपने दोस्तों को शेयर कीजये और अपना Blogging Start करके पैसा बनाये धन्यवाद ।

 

 

 

1 thought on “Blogging Topics For Beginners In Hindi 2024 – TOP 10 टॉपिक हिंदी में”

Leave a Comment