Domain Name Kaise Kharide In Hindi 2024 – डोमेन नेम कैसे खरीदें ?

Blogging के लिए एक अच्छा सा Domain Name Kaise Kharide In Hindi 2024 ( डोमेन नाम कैसे खरीदें ) अगर इनके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढयेगा । हम आपको इस आर्टिकल में ब्लॉगिंग करने से पहले एक अच्छा सा डोमेन नाम कैसे खरीदें और Domain Name Kya Hai ,  किस तरह से डोमेन नाम अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए खरीदा जा सकता है उसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो आपको पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़ना है और उसको अप्लाई करना है , देर किस बात की चलो देखते हैं पूरी जानकारी ।

ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले आपने Blogging Kya Hai , ब्लॉगिंग कैसे की जा सकती है उसके बारे में रिसर्च या आर्टिकल पड़े होंगे अगर नहीं प ड़े होंगे तो मैं इस आर्टिकल के नीचे लिंक दे रहा हूं जहां से आप ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं ।

domain name kaise kharide

Table of Contents

Domain Name Kaise Kharide In Hindi 2024 – डोमेन नाम कैसे खरीदें ?

आपको ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी होने के बाद आप एक अच्छा सा टॉपिक चुनते हैं और टॉपिक चुनने के बाद आपको एक परफेक्ट डोमेन नाम खरीदना पड़ता है डोमेन नाम खरीदने से पहले आपको डोमेन होता क्या है उसकी पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए इसके बाद ही आप डोमेन नाम खरीदें ।

Domain Name खरीदने से पहले आपको एक बात मैं जरूर बताना चाहूंगा कि पहले आप इसके बारे में जानकारी ले लीजिए और उसके बाद ही आप डोमेन नाम खरीदें और इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूं कि आप किस तरह से स्टार्ट से लेकर एंड तक पूरा प्रोसेस समझ सके और एक अच्छा सा डोमेन नाम खरीद सके और आने वाले टाइम में आप ब्लॉगिंग के जरिए बहुत सारा पैसा बना सके ।

1. Domain Name Kya Hai ( डोमेन नाम क्या है ) :-

 

domain name kaise kharide

 

Domain Name यानी की है एक वेबसाइट का पता होता है जैसे ऊपर दी गई इमेज में आपको पता लग सकता है कि डोमेन नाम कैसे दिखता है और उसका Adress किस टाइप का होता है ।

सिंपल भाषा में कहे तो डोमेन नाम यानी की जैसे आपका घर का पता होता है वैसे ही आपकी जो भी वेबसाइट है उसका पता होता है, मान लीजिए मेरा नाम है mytechhindi  तो मेरी  वेबसाइट का नाम  https://mytechhindi.com होता है ।

गूगल में आपने अभी सर्च किया है की डोमेन नाम कैसे खरीदें तो गूगल ने आपको कई सारी वेबसाइट दी जिनको आप पढ़ सकते हैं तो डोमेन नाम इसलिए रखा जाता है कि आपको और गूगल दोनों को पता चले कि आपकी वेबसाइट कौन सी है यानी एक तरह का Ip Adress कहा जाता है ।

डोमेन नाम खरीद ने से पहले जाने की Blogging होतीं क्या है ? –  Blogging kaise kare in Hindi 2024 

2. How Many Types of Domain Name ( डोमेन नाम कितने टाइप के होते है ) :-

डोमेन नाम  कई टाइप के होते हैं जिनके अलग-अलग टाइप है मैं आपको अलग-अलग टाइप के डोमेन नाम सजेस्ट कर सकता हूं जो मैंने नीचे दिए हैं तो आप स्टेप बाय स्टेप उनको फॉलो करके एक अच्छा सा डोमेन नाम  टाइप भी सेलेक्ट कर सकते हो ।

a. Top Level Domain Name Type :-

ब्लॉगिंग करने के लिए जो लोग ज्यादातार जो डोमेन टाइप उसे करते हैं और मार्केट में और पूरी दुनिया में सबसे अच्छे जो डोमेन टाइप चलते हैं वह यही है ,

        .com 

        .org

        .info

        .net etc. 

b. Second Level Domain Name Type :-

दूसरे टाइप के जो डोमेन नाम है वह होते हैं सिर्फ अपने Country के जैसे कि इंडिया का .in  है वैसे दूसरे देश के नीचे दिए गए हैं,

          india       का         .in 

         बांग्लादेश    का       .bd

         अमेरिका    का       .us

         पाकिस्तान    का     . pk

अगर आपको अपना ब्लॉग सिर्फ इंडिया में रैंक  करना है तो .in और आपको सिर्फ अपना Blog अमेरिका में रैंक करना है तो .uk  आप Blog टाइप सेलेक्ट कर सकते हो ।

इस तरह से आप एक परफेक्ट डोमेन टाइप सेलेक्ट करके आप अपना Blog Start करके अच्छा सा पैसा बना सकते हो बस एक बात ध्यान में रख नी हें की जो भी आप डोमेन Name या टाइप सेलेक्ट करोगे वो सही होना चाहिए अगर आपका डोमेन नाम सही नहीं होगा तो आपको बहुत सी दिक्कत आयेगी

3. Domain Name Kaise Kharide ( डोमेन नाम कैसे खरीदें ) :-

ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले अपने एक बढ़िया सा टॉपिक सेलेक्ट कर दिया है अब उस टॉपिक रिलेटेड हमको डोमेन नाम लेना है तो हमको वह डोमेन नाम कहां से मिलेगा तो मैं आपको ऐसे दो प्लेटफार्म यूज़ करने को बोलूंगा जहां से आप डोमेन नाम चूज कर सकते हो किस तरह से चूज करना है और कैसे आप डोमेन नाम सेलेक्ट कर सकते हो तो मैं आपको नीचे बताने वाला हूं तो आप लास्ट तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।

एक बढ़िया सा डोमेन नेम खरीदने के लिए आपको दो प्लेटफार्म जरूर यूज़ करना चाहिए क्योंकि यही दो प्लेटफार्म है जहां से आप अच्छा सा डोमेन नेम ढूंढ केआप अपनी जर्नी ब्लॉगिंग की स्टार्ट कर सकते हो और भी प्लेटफार्म है लेकिन बढ़िया सा प्लेटफार्म यही है इसलिए मैं यही आपको सजेस्ट करता हूं ।

#1. GoDaddy se Domain Name Kaise Kharide :- 

डोमेन खरीदने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है बहुत इजी है बस आपको मैं अभी जो स्टेप बताने वाला हूं उसको फॉलो कीजिएगा तो आप आराम से जल्दी से एक बढ़िया सा डोमेन नाम खरीद सकते हो ।

Step no .1  Search Godady Site : –

सबसे पहले आपको गूगल या किसी दुसरे वेब ब्राउज़र में जाकर आपको Godady की Official  साइट www.godady.com  इसको सर्च करना है ।

Step no .2  डोमेन नाम सर्च :-

जो भी डोमेन नाम आप खरीदना चाहते हैं उसको सर्च करें ।

domain name kaise kharide

Step no .3  Add to Cart kare  :-

डोमेन नेम आपने सर्च किया है और उसका जो डोमेन टाइप है .com या फिर .in है तो वह अच्छा रहेगा दूसरे भी है काफी सारे लेकिन .com  या .in  हीं अच्छा रहेगा तो उसको आप सेलेक्ट कर सकते हो तो आपको राइट साइड पर Add to Cart  का ऑप्शन आता है वहां सेलेक्ट करना है , उसके बाद आपको Cotinue सेलेक्ट करना है ।

domain name kaise kharide

domain name kaise kharide
Step no .4   :- Continue to Cart करें 

No thanks करके आगे बढे । 

domain name kaise kharide

Step no .5   Year चोइस करें :-

अगर आपको 1 Year का या 2 Year या उस से ज्यादा Year का डोमेन Name चाहिए तो आप Year सेलेक्ट कर के उसके पास में प्राइस सेलेक्ट करके आगे बढ़ सकते हो आपको 1 Year का डोमेन Name 1000 Rs के अंडर मिल जायेगा

आपको प्राइस देख के Year सेलेक्ट करने के बाद  Ready to Pay Option Select करना है

domain name kaise kharide

Step no .6   Sign in करे :- 

सबसे पहले भी आप log in कर सकते है उसके बाद भी कर सकते है

domain name kaise kharide

Step no .7  Detail डाले :-

आपको लोग in करने के बाद अपना Address , Pincode , City , और अपना रहने का Address डालना है उसके बाद आगे बढ़े

domain name kaise kharide

Step no .8  Payment Method Select करें :- 

adress और बाकि सब detail दाल के सेव करने के बाद आपको payment method का option आयेगा जिस में से आप कोई भी तरीका choise कर सकते हो बस आपका net फ़ास्ट रखना है

domain name kaise kharide

Save Payment & Tokenize सेलेक्ट Kare और आगे बढे

इसके बाद आपको डोमेन name मिल जायेगा इस तरह से आप Godady से डोमेन ले सकते हो बहुत सरल हें बस आपको step ऊपर जो दिए हें उसको फॉलो करना हें

दुसरे Plateform के जरिये भी आप एक अच्छा सा डोमेन ले सकते हें तो चलो बात करते है दुसरे तरीके

#2. Hostinger se Domain Name Kaise Kharide

Blogging के लिए डोमेन नाम आपको लेना हें तो दूसरा तरीका हें जो हें hostinger se domain name kharide

Hostinger से डोमेन Name Kaise ख़रीदा जा सकता है उसकी पूरी जानकारी हम step तो नीचे दिए है

Step 1 :-  Search Kare

सबसे पहले आपको Google या दुसरे किसी Browser में जाना है और वहा जाके Hostinger की ऑफिसियल Site को सर्च करना है www.hostinger.in  ये हमारे भारत की वेबसाइट ही है तो आपको कुछ नीचे टाइप का पेज ओपन हुवा देखेगा

 

domain name kaise kharide

Step 2 :- Log in कीजये और Domain वाले Option पे Click Kare 

Hostinger की वेबसाइट पे आ जाने के बाद आपको log in करना हें,  log in हो जाने के बाद आपको डोमेन वाले Option पे क्लिक करना है जो नीचे वाले I Image में है

domain name kaise kharide

Step 3 :- Domain Name सर्च करे 

आपने जो भी डोमेन Name पसंद किया हें वो सर्च बार में जाके सर्च कर सकते है और नीचे अलग अलग डोमेन टाइप मिलेंगे जो आप सेलेक्ट कर सकते हो

domain name kaise kharide

Domain Name सेलेक्ट करने के बाद आप  Buy now पे Click kare

domain name kaise kharide

Step 4 :- Year सेलेक्ट करे 

आपको 1 Year या 2 Year या उस से ज्यादा Year सेलेक्ट करना है जो भी आपको पसंद है आप ले सकते है और आप साइड में आप Price देख के Continue पे Click Kare

domain name kaise kharide

step 5 :- Detail भरे 

आपको उसके बाद Address , Pincode , All Detail Fill करनी है उसके बाद आपको Continue करना है

domain name kaise kharide

Step 6 :- Payment Add Kare 

Address Detail भरने के बाद आपको Payment add करना है जो नीचे दी गई Image से देख सकते है किस तरह से आप Payment कर सकते है

domain name kaise kharide

Step 6  :- फाइनल प्रोसेस 

फाइनली आपका डोमेन नाम Payment Add करने के बाद मिल जायेगा

इस तरह से आप एक अच्छा सा डोमेन नाम खरीद सकते हो और कही सारे plateform है जहा से आप डोमेन Name Buy कर सकते हो

#3. दुसरे Plateform से Domain Name Kaise Kharide :- 

दूसरे ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जहां से आप एक बढ़िया सा डोमेन नेम खरीद सकते हैं आपने ऊपर Godady और Hosting जैसे Plateform  से डोमेन कैसे लिया जाता है उसके बारे में पूरी जानकारी ले ली है और कई सारे प्लेटफार्म है जहां से आप डोमेन नाम परचेस कर सकते हैं तो मैं आपको बिल्कुल शॉर्ट में वह नाम बता देता हूं जिस पर जाकर आप होस्टिंग और डोमेन जैसी प्रक्रिया करके आप एक अच्छा सा डोमेन नाम ले सकते हैं सेम वैसी ही प्रक्रिया है अगर आपको उसके बारे में पता नहीं चल रहा तो आप यूट्यूब में जाकर भी देख सकते हैं ।

1.  domainindia.org

2.  domains.google.com

3.  hostgator.in

4.  bluehost.in

5.  bigrock.in

6.  namecheap.com

इस तरह से आप एक अच्छा सा डोमेन प्लेटफार्म use कर सकते होमेरा मानना यही है तो आप को GoDady या Hostinger दोनों में से किसी एक को choise कर सकते हो  तो अच्छा रहेगा ।

जिसमें आपको अच्छा सा डोमेन नेम मिल सकता है और इन दोनों प्लेटफार्म पर आप 1 year का hosting ले सकते  हो तो आपको डोमेन नेम फ्री में मिल जाता है इसलिए मैं यह यूज़ करना चाहता हूं ।

आपने पूरी प्रक्रिया समझ ली कि कैसे डोमेन  नाम खरीदा जा सकता है लेकिनआपको और एक बात ध्यान में रखनी है कि डोमेन नाम खरीदने से पहले आपको किस बात का ध्यान रखना है वह मैं नीचे टॉपिक में दे रहा हूं तो आप जरूर पढ़िएगा ।

डोमेन आपको फ्री में मिल जायेगा 1 year के लिए जब आप Hosting लोगे किस तरह से लिया जाता है होस्टिंग तो में आपको निचे एक लिंक दे रहा हु जिस पोस्ट को पढ़ के आप फ्री में डोमेन खरीद सकते हो –

 Web Hosting Kya Hai in Hindi

4. Domain Name kaisa hona chahiye :- 

हमेशा सभी ब्लॉगर को एक बात ध्यान रखती है कि डोमेन नाम खरीदने से पहले आपका डोमेन नाम कैसा होना चाहिए डोमेन नाम खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना है ।

  1. हमेशा आपको short डोमेन नाम यूज़ करना है जो बिल्कुल दिखने में आसान होता है ।
  2. डोमेन नाम ऐसा होना चाहिए जो किसी दूसरे का ना हो ।
  3. डोमेन नाम काफी यूनिक होना चाहिए ।
  4. hyphen and numbers अपने डोमेन नाम में नहीं होना चाहिए

5. आपका डोमेन न्यू अपने बिजनेस रिलेटेड होना चाहिए ।

6. डोमेन नाम बिल्कुल छोटा और याद रखना जैसा होना चाहिए ।

इस बात का आप ध्यान रखोगे तो आप एक अच्छा सा डोमेन नाम ले सकोगे और ब्लागिंग में बहुत ही बढ़िया सक्सेस हासिल कर पाओगे ।

FAQs :-

                        1. Free Domain Name Kaise Kharide

Ans :-  डोमेन पंजीकरण महंगा होने की जरूरत नहीं है। डॉट टीके और फ्रीनोम जैसी पंजीकरण सेवाएं मुफ्त डोमेन नाम प्रदान करती हैं

                        2. डोमेन खरीदने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है?

Ans :-  GoDaddy एक लोकप्रिय डोमेन रजिस्ट्रार है जो डोमेन नामों की खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवाओं की पेशकश करता है।

                        3. डोमेन को हिंदी भाषा में क्या कहते हैं?

Ans :-  डोमेन = प्रभाव क्षेत्र उदाहरण : उनका प्रभाव क्षेत्र यूरोप तक फैला हुआ था

Conclusion : – domain name kaise kharide in hindi 

  • सबसे पहले आपको जिस भी टॉपिक में interest  है उसका डोमेन नाम आपको लेना है ।
  • Hostinger और godady से आप डोमेन नाम  choise कर सकते हो।
  • फ्री में आपको डोमेन नाम मिल जाता है लेकिन आपको उसके लिए गूगल में जाकर फ्री डोमेन नाम  सर्च करना पड़ेगा ।
  • डोमेन नाम खरीदने से पहले आपको डोमेन नाम बिल्कुल शर्ट और सिंपल होना चाहिए जिससे आपकी ब्रांड बढ़ सके ।
  • डोमेन नाम खरीदने सेपहले आपको अपना इंटरनेट प्रॉपर्ली फास्ट रखना है क्योंकि आपका पेमेंट अटके नहीं ।
  • लास्ट में आपको मैं यही कहना चाहूंगा किआपको डोमेन नाम खरीदने से पहले पूरी प्रक्रिया जानकारी आप खरीदें ।
  • इस तरह से आप एक परफेक्ट डोमेन नाम खरीद सकते हैं अगर आपको मेरा यहां आर्टिकल पसंद आया  है तो आप अपने फ्रेंड को जरूर आगे भेजें और आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए कि आपके यह आर्टिकल कैसा लगा अगर कोई भी आपके प्रश्न है तो आप पूछ सकते हो कमेंट के जरिए धन्यवाद ।

 

2 thoughts on “Domain Name Kaise Kharide In Hindi 2024 – डोमेन नेम कैसे खरीदें ?”

Leave a Comment